ओलावृष्टि से हुये नुकसानी का सर्वे कर मुआवजा दिलाया जावेगा |
कलेक्टर ने करीबन 10 ओला प्रभावित गांवों का भ्रमण किया |
मुरैना |
विगत दिनों ओलावृष्टि एवं तेज बारिश से सरसों एवं गेहूं की फसल में नुकसान हुआ है। इसके लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मुरैना विकासखण्ड के करीबन 10 गांवो का भ्रमण कर खेत-खेत पर पहुंची और फसल में हुये नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित पटवारी एवं आर.आई को कड़े निर्देश दिये है कि सरसों एवं गेहूं में नुकसान हुआ है। वे पूरी इनामदारी के साथ फसल क्षति का आंकलन कर किसान को मुआवजा दिलाने के प्रकरण तैयार करें। इसके लिये पटवारी एवं आर.आई खेत-खेत पर पहुंचकर निरीक्षण करें और राजस्व अधिकारी आंकलन करें। जिससे किसान को समय पर मुआवजा मिल सके। कलेक्टर ने ग्राम जींगनी, खेरा, नाका, बसैया, कुतबार, बिचौला, मदनबसई, लभनपुरा, जरेरूआ आदि ग्रामों में भ्रमण कर फसलों की क्षति का आंकलन किया। भ्रमण के समय एसडीएम मुरैना श्री आर.एस. बाकना, नायब तहसीलदार श्री रत्नेश सहित संबंधित क्षेत्रों के आरआई एवं पटबारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने ग्राम जींगनी के लक्ष्मीनारायण पुत्र मूलचन्द्र शर्मा के खेत पर पहुंचकर सरसों की फसल के नुकसान का निरीक्षण किया। ग्राम खेरा में हरिओम पुत्र उदयवीर के खेत पर सरसों एवं गेहूं, ग्राम नाका में रूस्तम पुत्र मोहन सिंह, रनवीर सिंह फतेह सिंह, बदन सिंह पुत्र शिवचरण के खेत पर पहुंचकर ओला प्रभावित सरसों का निरीक्षण किया। ग्राम कुतवार, बिचौला में रामसेवक पुत्र कम्पोटर, ग्राम मदनबसई में पंजाब सिंह पुत्र हाकिम सिंह, ग्राम लभनपुरा में वीरेन्द्र सिंह पुत्र पीतम सिंह और ग्राम जरेरूआ के दीवान सिंह पुत्र रामसिंह के खेत पर पहुंचकर ओलावृष्टि से सरसों एवं गेहूं में हुये नुकसानी का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को पशुहानि, जनहानि के संबंध में जानकारी ली। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि अधिकतर सरसों की फसल में नुकसान है, पशुहानि, जनहानि नहीं है। |
ओलावृष्टि से हुये नुकसानी का सर्वे कर मुआवजा दिलाया जावेगा