हत्यारोपी गार्डन संचालक अब तक बेसुराग मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप    
हत्यारोपी गार्डन संचालक अब तक बेसुराग मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

 


" alt="" aria-hidden="true" /> 
ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना इलाके में स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित विवाह समारोह के दौरान फटाके चलाने को लेकर हुए विवाद में गार्ड द्वारा गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा गार्ड सहित गार्डन संचालक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन इस वारदात को दस दिन से भी अधिक बीतने के बावजूद आरोपी गार्डन संचालक फरार बना हुआ है। वहीं मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर दबाव का आरोप लगाया है।
          उल्लेखनीय है कि बीती छह-सात मार्च की दरम्यानी रात रामाजी का पुरा स्थित स्वयंवर वाटिका में आयोजित मोहसिन खान की बहन नाजिया के विवाह समारोह में मुरैना निवासी 21 वर्षीय गौरव पुत्र अशोक खटीक जो शिंदे की छावनी स्थित खटीक मोहल्ले में अपने मामा बलराम के घर रहकर पढ़ाई करता था, वह भी शामिल हुआ था। यहां रात दो बजे के लगभग जब स्टेज का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच बारातियों ने गार्डन में पटाखे चलाने शुरू कर दिए। यह देख वहां तैनात सुरक्षा गार्ड श्याम सिंह तोमर वहां पहुंचा, जिसने पटाखे चलाने से मना करते हुए पानी लाकर पटाखों पर डाल दिया। जिस पर वहां मौजूद बारातियों से उसका विवाद हो गया, जब विवाद होता देख गार्डन संचालक सूरज सिंह तोमर भी वहां पहुंच गया, जिससे बीच-बचाव का प्रयास किया, तो बाराती उस पर भी हावी होने लगे, जिससे आक्रोशित सूरज ने श्याम से कहा, कि यह लोग नहीं मान रहे, तो गोली मार दे। यह सुनते ही श्याम ने गुस्से में अपनी 315 बोर की राइफल लोड की और फायर ठोंक दिया। राइफल से निकली गोली वहां खड़े गौरव के सिर में लगी और वह वहीं पर ढेर हो गया। गौरव के गोली लगते ही विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने गार्ड को पटककर उसकी बुरी तरह मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने घायल गार्ड को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे उपचार के लिए तथा मृतक के शव को पीएम हेतु भिजवाने के उपरांत आरोपी गार्ड श्याम सिंह तोमर व गार्डन संचालक सूरज सिंह तोमर के खिलाफ धारा 302 व 3(2-वीए) एससी-एसटी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया था। इस घटना को घटित हुए दस दिन से भी अधिक बीत चुके हैं, लेकिन हत्यारोपी गार्डन संचालक अब तक पुलिस की पहुंच से दूर बना हुआ है। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सब लोगों के बयान हो चुके हैं, उसके बावजूद पुलिस द्वारा गवाहों को बार-बार बुलाया जा रहा है, जिससे परेशान होकर वह गवाही नहीं दें।